Engineer Rashid : 5 जुलाई को शपथ ले सकते हैं इंजीनियर रशीद, NIA दी इजाज़त !

Written By Vipul Pal Last Updated: Jul 01, 2024, 05:44 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर की बारामूला सीट से लोकसभा चुनाव जीतने वाले इंजीनियर रशीद के लिए राहत की खबर है. दरअसल, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इंजीनियर रशीद द्वारा सांसद पद की शपथ लेने की अनुमति दे दी है. वहीं, दिल्ली का पटियाला हाउस कोर्ट इस मामले में मंगलवार यानि 2 जुलाई को अपना फैसला सुनाएगा.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इंजीनियर रशीद आने वाली 5 जुलाई को संसद में शपथ ले सकते हैं. गौरतलब है कि बीते दिनों इंजीनियर रशीद ने अपने सांसद पद की शपथ ग्रहण करने के लिए अंतरिम जमानत की आर्जी दाखिल की थी. 

आपको बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इंजीनियर रशीद को सशर्त जमानत देने की बात कही है. जमानत की शर्त में मीडिया से अपने केस के सिलसिले में कोई बातचीत न करना भी शामिल है. 

 

 

24 घंटे में निपटाने हैं सारे काम

बता दें कि इंजीनियर रशीद के शपथ ग्रहण मामले में NIA के वकील ने कहा कि रशीद का शपथ ग्रहण कुछ शर्तों के अधीन है. जिसमें, उनका मीडिया से बातचीत न करना भी शामिल है. इसके अलावा, सोमवार को NIA के वकील ने यह भी कहा, इंजीनियर रशीद को 24 घंटे के भीतर सब कार्य पूरे करने होंगे. 

इंजीनियर रशीद जेल में क्यों बंद हैं ?

गौरतलब है कि इंजीनियर रशीद के नाम से मशहूर शेख अब्दुल रशीद साल 2017 से आतंकी फंडिंग मामले में सजा काट रह हैं. फिलहाल, वे दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. बता दें कि इंजीनियर रशीद ने जेल में रहकर ही बारामुला लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा. चुनाव में उन्होंने भारी मतों से जीत दर्ज की है. 

उमर अब्दुल्ला और सज्जाद लोन को हराया 

आपको बता दें कि इंजीनियर रशीद ने लोकसभा चुनाव में उमर अब्दुल्ला को दो लाख से भी ज्यादा वोटों से हराया था. बारामुला सीट से चुनाव लड़ने वाले रशीद के खाते में कुल 4,72,481 वोट आए थे. वहीं, उनके विरोधी उमर अब्दुल्ला को  2,68,339 वोट और सज्जाद लोन को 1,73,239 वोट हांसिल हुए थे. रशीद ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के दोनों नेताओं को हराकर लोकसभा का टिकट अपने नाम किया था...