Omar Abdullah Appeal : बारामूला में उमर अब्दुल्ला ने लोगों से की वोट की अपील !

Written By Vipul Pal Last Updated: May 20, 2024, 02:48 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के बारामूला लोकसभा में पांचवे चरण के मतदान जारी हैं. ऐसे में, बारामूला सीट से नेशनल कॉनफ्रेंस के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने एक स्थानीय पोलिंग बूथ का दौरान किया. 

पूर्व मु्ख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने दौरे के दौरान, लोगों से बढ़-चढ़कर वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताकत वोट की ताकत है. घाटी के मतदाता अपने घरों से निकलें और मतदान करें. 

मीडिया से बात करते हुए उमर अब्दुल्ला कहते हैं कि अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद, यह पहला लोकसभा चुनाव है. मुझे उम्मीद है कि घाटी की जनता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगी.  

इसके अलावा, उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि घाटी में हालात सामन्य नहीं हैं. लेकिन केंद्र में बैठी भाजपा सरकार दवा करती रही है कि घाटी के हालात सामान्य हैं. उमर कहते हैं कि हमें ऐसे दावे करने से बचना चाहिए. 

साथ ही उन्होंने कहा कि अगर घाटी के हालात सामान्य हैं और भाजपा नेताओं के दावे भी सही हैं. तो भाजपा द्वारा कश्मीर में अपना कोई भी उम्मीदवार क्यों नहीं उतारा ? उन्हें नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने के लिए B और C पार्टियों का सहारा क्यों लेना पड़ रहा है ? 

गौरतलब है कि कुपवाड़ा, बारामूला और बांदीपोरा की 18 विधानसभा क्षेत्रों वाली बारामूला लोकसभा में कुल 17.37 लाख मतदाता हैं. ऐसे में, चनाव आयोग द्वारा 2103 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं, जहां पर मतदाता वोट करेंगे.