Lok Sabha Elections : बारामूला सीट पर कल मतदान करेंगे 17 लाख वोटर्स, तैयारी पूरी !

Written By Vipul Pal Last Updated: May 19, 2024, 12:34 PM IST

Jammu and Kashmir : बारामूला लोकसभा सीट पर कल 17 लाख से ज़्यादा वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. गौरतलब है कि इस लोकसभा सीट के 18 हल्कों में 8,75,831 पुरुष और तकरीबन 8,62,000 महिला वोटर्स के अलावा, 34 ट्रांसजेंडर वोटर्स समेत कुल 17,37,865 रजिस्टर्ड वोटर्स हैं. 
पांचवें चरण के मतदान में सोमवार को बारामूला लोकसभा सीट पर चार ज़िलों - बारामूला, कुपवाड़ा, बांदीपोरा और बडगाम के कुछ हिस्सों के कुल 2,103 पोलिंग स्टेशन पर वोट डाले जाएंगे. जिसमें, रिज़र्व समेत 8,000 से ज़्यादा पोलिंग स्टाफ की तैनाती होगी. साथ ही साथ सिक्योरिटी के भी सख़्त इंतेज़ाम किए गए हैं. 

आपको बता दें कि सभी पोलिंग बूथ पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं. वहीं, कुपवाड़ा और बारामूला ज़िलों में 28 बॉर्डर पोलिंग स्टेशन भी हैं. इस सीट पर वोटिंग के लिए कुल 18 पिंक बूथ बनाए गए हैं. साथ ही, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए 17 पोलिंग स्टेशन तैयार किए गए हैं. 

इसके अलावा, नौजवानों के लिए खासतौर पर 18 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही साथ, लोगों को पर्यावरण संरक्षण का पैग़ाम देने के लिए, 21 ग्रीन पोलिंग स्टेशन भी बनाए गए हैं. 

वहीं, कश्मीरी माइग्रेंट्स के लिए भी कुल 26 वोटिंग सेंटर्स बनाए गए हैं. इनमें जम्मू में 21, दिल्ली में चार और उधमपुर में एक पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं.