Jammu and Kashmir : बारामूला लोकसभा सीट से सांसद चुने गए अब्दुल राशिद शेख उर्फ इंजीनियर रशीद ने शुक्रवार सुबह बतौर लोकसभा सांसद शपथ ली.
आपको बता दें कि 56 वर्षीय नेता इंजीनियर रशीद को बीती 2 जुलाई को सांसद पद की शपथ लेने की इजाज़त दी गई. इंजीनियर रशीद आतंकवादी फंडिंग मामले में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत, पिछले पांच सालों से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं.
बीते मंगलवार, दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने इंजीनियर रशीद को दो घंटे की कस्टडी पैरोल दी थी. जिसके बाद, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सांसद रशीद को शपथ लेने की अनुमति दे दी थी.
शुक्रवास सुबह शपथ ग्रहण समारोह के दौरान, इंजीनियर रशीद का परिवार भी मौजूद रहा. जिसमें उनके बेटे असरार रशीद और अबरार रशीद, बेटी और पत्नी, भाई खुर्शीद अहमद शेख और कम से कम दो अन्य पार्टी पदाधिकारी भी शामिल थे. बता दें कि इंजीनियर रशीद के शपथ ग्रहण के दौरान फोन और इंटरनेट के इस्तेमाल की अनुमति दी गई थी.
गौरतलब है कि शपथ ग्रहण के बाद सांसद रशीद अपने परिवार से बातचीत करेंगे और फिर उन्हें वापस जेल ले जाया जाएगा. कोर्ट के आदेशानुसार, इंजीनियर रशीद इस दौरान मीडिया या किसी अन्य असंबंधित व्यक्ति से बात नहीं कर सकते.
आपको बता दें कि इंजीनियर रशीद ने बारामूला लोकसभा सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद गनी लोन को मात दी थी...