Jammu and Kashmir : दिल्ली NIA कोर्ट ने टेरर फंडिंग मामले में सांसद इंजीनियर राशिद को अंतरिम जमानत दे दी है. बीते मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने 2 अक्टूबर तक उन्हें अंतरिम जमानत दी है.
गौरतलब है, आने वाले जम्मू-कश्मीर असेंबली चुनावों के लिए प्रचार करने के लिए उन्हें अंतरिम जमानत दी गई है. उन्होंने 3 महीने के लिए अंतरिम जमानत मांगी थी. अभी उनकी रेगुलर बेल की अर्ज़ी पर ऑर्डर पेंडिंग है.
वहीं, जेल से रिहा होने के बाद इंजीनियर राशिद ने मीडिया से बात-चीत की. इस दौरान, उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा. राशिद ने कहा पीएम मोदी का नया कश्मीर फेल हो गया है और मेरे लिए सरकार नहीं कश्मीर मुद्दा है. मेरा किसी से कोई लेना देना नहीं है..
आपको बता दें कि इंजीनियर राशिद के नाम से मशहूर शेख अब्दुल राशिद ने जेल में रहते हुए ही लोकसभा चुनाव में बारामूला से जम्मू और कश्मीर के साबिक़ सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के लीडर उमर अब्दुल्ला को बड़े फ़र्क़ से हराया था.
इसके अलावा, विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर इंजीनियर ने कहा कि 'मैं आख़िरी सांस तक BJP के ख़िलाफ़ लड़ूंगा'.