Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में बारामूला लोकसभा सीट से सांसद इंजीनियर राशिद को बड़ी राहत मिली है. दरअसल, दिल्ली की कोर्ट ने जेल में बंद सांसद इंजीनियर राशिद को अंतरिम जमानत दी है.
गौरतलब है कि इन दिनों घाटी में चुनाव का माहौल है. विधानसभा चुनान को लेकर घाटी के सभी राजनीतिक दल अपने चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. ऐसे में, अवामी इत्तेहाद पार्टी के अध्यक्ष इंजीनियर राशिद को विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए जमानत दी गई है.
बता दें कि आतंकी फंडिंग मामले में UAPA के तहत इंजीनियर राशिद इन दिनों दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. कोर्ट ने इंजीनियर राशिद को 2 अक्टूबर तक चुनाव प्रचार करने के लिए अतंरिम जमानत दी है. जिसके बाद, उन्हें दिल्ली की तिहाड़ जेल में पेश होना होगा.
अपडेट जारी...