Jammu and Kashmir : इंजीनियर रशीद की ज़मानत अर्ज़ी पर सुनवाई स्थगित हो गई और अब इस मामले पर अगली सुनवाई 6 दिसंबर को होगी...
आपको बता दें कि लोकसभा सांसद अब्दुल रशीद शेख उर्फ इंजीनियर रशीद ने संसद के सरमाई इजलास में हिस्सा लेने के लिए अंतरिम ज़मानत की मांग को लेकर अर्ज़ी दाख़िल की थी. जिस पर अदालत ने एनआईए से जवाब मांगा था.
इस मामले पर NIA ने बताया कि पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट से दरख़्वास्त की है कि इस मामले को MP-MLA कोर्ट में सुनवाई की इजाज़त दी जाए. NIA ने कहा कि इस पर थोड़ा वक़्त लगेगा...
इसके बाद कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए 6 दिसंबर की तारीख निश्चित की है...
इंजीनियर रशीद जेल में क्यों बंद हैं ?
गौरतलब है कि इंजीनियर रशीद के नाम से मशहूर शेख अब्दुल रशीद साल 2017 से आतंकी फंडिंग मामले में सजा काट रह हैं. फिलहाल, वे दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. बता दें कि इंजीनियर रशीद ने जेल में रहकर ही बारामुला लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा. चुनाव में उन्होंने भारी मतों से जीत दर्ज की है.
उमर अब्दुल्ला और सज्जाद लोन को हराया
आपको बता दें कि इंजीनियर रशीद ने लोकसभा चुनाव में उमर अब्दुल्ला को दो लाख से भी ज्यादा वोटों से हराया था. बारामुला सीट से चुनाव लड़ने वाले रशीद के खाते में कुल 4,72,481 वोट आए थे. वहीं, उनके विरोधी उमर अब्दुल्ला को 2,68,339 वोट और सज्जाद लोन को 1,73,239 वोट हांसिल हुए थे. रशीद ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के दोनों नेताओं को हराकर लोकसभा का टिकट अपने नाम किया था...