Jammu and Kashmir : देश के लोकसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में, पड़ोसी मुल्क में मौजूद देश विरोधी ताकतें भी शक्रिय हो गई हैं. इसको देखते हुए कश्मीर घाटी में सुरक्षा के कड़े इंतेजामात किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरूवार को एक बड़ा कामयाबी हांसिल की है. दरअसल, बारामूला पुलिस और सुरक्षा बलों ने आज एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. जिसमें, उन्होंने आतंकियों के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है.
वहीं, एक अधिकारी मुताबिक, इलाके की पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर, प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े तीन आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया. सुरक्षाबलों ने उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री और गोला-बारूद भी बरामद किया है.
अधिकारी ने कहा कि आज सुबह, बारामूला पुलिस को एक खुफिया जानकारी मिली. जिसमें, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े कुछ संदिग्धों द्वार सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की बात कही गई थी. जिसके बाद, सुरक्षा बलों ने एक सर्च ऑपरेशन के जरिए, बारामूला के ओल्ड टाउन बारामूला में इन तीनों संदिग्ध पकड़ा.
पुलिस द्वारा पकड़े गए, तीनों आतंकी सहयोगियों की पहचान कर ली गई है. इनमें, ओवैस अहमद वाज़ा, बासित फैयाज कालू और फहीम अहमद मीर शामिल हैं. आतंकी सहयोगियों के कब्जे से तीन हथगोले (hand grenades) भी बरामद किए गए हैं.
सूत्रों के मुताबिक, इन तीनों के खिलाफ, बारामूला पुलिस स्टेशन में UA (P) Act की धाराओं के तहत मामला FIR दर्ज कर ली गई है. जिसका रजिस्ट्रेशन नं. 79/2024 है. वहीं, स्थानीय पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.