Jammu and Kashmir : बारामूला के सांसद इंजीनियर रशीद ने रविवार को गुलमर्ग में डीडीसी एडवोकेट मीर इश्फ़ाक़ और कुंज़र के डीडीसी शेख़ नज़ीर के साथ मीटिंग की. मीटिंग में संबंधित डिपार्टमेंट्स के अफ़सरान भी मौजूद रहे.
इस मीटिंग के हवाले से टंगमर्ग में कॉलेज की बस के लिए 15 लाख रुपय को मंज़ूरी दी. इसके अलावा इंजीनियर रशीद ने गुलमर्ग के स्टेक हॉल्डरों के साथ भी मीटिंग की. मीटिंग के बाद इंजीनियर रशीद ने टंगमर्ग के सब डिवीजन अस्पताल का दौरा कर यहां सेहत सहूलतों का जाएज़ा लिया. उन्होंने लोगों से बातचीत कर उनकी परेशानियों को जाना.