Manzoor Ahmad Bhat : राहुल गांधी से मिलने साइकिल से दिल्ली जा रहा है कश्मीरी नौजवान !

Written By Vipul Pal Last Updated: Dec 09, 2024, 05:13 PM IST

Jammu and Kashmir : दुनियाभर में लोग भगवान या अल्लाह के दर्शन के लिए अपने सफर में चुनौतीपूर्ण तरीकों को अपनाते हैं. लेकिन किसी राजनेता या इंसान से मिलने के लिए सैकड़ों किलोमीटर तक पैदल या साइकिल चलाना बड़ी बात है. हालांकि, जम्मू-कश्मीर के एक नौजवान ने इस बात को सच कर दिखाया है. दरअसल, बांदीपोरा के एक नौजवान ने अपने राजनीतिक प्रेरणास्रोत (Political Idol) से मुलाकात के लिए पैदल साइकिल चलाकर दिल्ली पहुंचने की चुनौती ली है.  

बता दें कि बांदीपोरा के वाटापोरा पयान गांव में रहने वाले और राहुल गांधी के जबरदस्त सपोर्टर मंजूर अहमद भट ने अपने नेता से मिलने के लिए पैदल ही साइकिल लेकर दिल्ली जाने की ठान ली है.  
 
राहुल गांधी के फैन मंज़ूर अहमद ने कांग्रेस नेता से मिलने के अपने सपने को केसर टीवी से साझा किया. उन्होंने कहा कि "मैं बचपन से ही राहुल गांधी का बहुत बड़ा सपोर्टर रहा हूँ. पिछले कुछ सालों से मैं उनसे मिलने की योजना बना रहा था, लेकिन कुछ समस्याओं के कारण मैं अपनी यात्रा शुरू नहीं कर सका. आज अल्लाह की कृपा से, मैंने आखिरकार अपनी यात्रा शुरू कर दी है. मैं राहुल गांधी जी से मिलने के लिए काफी उत्साहित हूँ."  

वहीं, मंजूर ने राहुल गांधी के प्रति अपनी भावनाओं के साथ-साथ भारत के नागरिक होने पर भी फ़ख़्र जाहिर किया है. साथ ही, उन्होंने घाटी (जम्मू-कश्मीर) के नौजवानों और खासतौर पर बेरोजगारी पर भी चिंता जताई है. मंज़ूर अहमद कहते हैं कि "भारत का नागरिक होने के नाते, मैं अपने नेता राहुल गांधी के सामने जम्मू-कश्मीर के नौजवानों की आवाज़ बनकर बेरोजगारी का मुद्दा उठाउंगा."

गौरतलब है कि अपने पसंदीदा नेता से मिलने के लिए मंजूर अहमद ने अपनी साइकिल पर राहुल गांधी और अपनी फोटोज़ को सजाया है. साथ ही साइकिल को तिरंगे के रंग में रंग लिया है. राहुल गांधी के मुरीद मंजूर ने साइकिल पर कांग्रेस का झंठा भी लगाया है...

आपको बता दें कि मंज़ूर अहमद की बिना जूतों और पैदल ही साइकिल से दिल्ली जाने की उनकी जिद ने उनके गांव और उसके बाहर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. मंज़ूर अहमद को उम्मीद है कि राहुल गांधी से उनकी मुलाकात, उन्हें घाटी के नौजवानों को प्रभावित करने वाले अहम मुद्दों को उठाने और उनके सामने आने वाली चुनौतियों को लोगों तक पहुंचाने का एक मंच मिलेगा.

बता दें कि जैसे-जैसे मंजूर अहमद अपनी मंजिल की ओर बढ़ते रहेंगे, उनका यह सफर घाटी के नौजवानों प्रेरित करता रहेगा...