J&K Tourism : चिलचिलाती गर्मी के बीच टूरिस्ट्स का फेवरेट स्पॉट बनी वुलर झील !

Written By Vipul Pal Last Updated: Jul 29, 2024, 07:55 PM IST

Jammu and Kashmir : कश्मीर की सुंदरता की तुलना स्वर्ग से की जाती है. लेकिन अगर आप कश्मीर घूमने गए हैं और वुलर लेक के नज़ारे नहीं देखे तो आपका सफर अधूरा रहेगा, क्योंकि गर्मी और सर्दी, दोनों मौसम में वुलर की सुंदरता अलग होती है. 

चारों तरफ वादियां और खुबसूरत नजारों से घिरी ये झील बेहद मनमोहक है. आपको बता दें कि पिछले काफी वक्त से यहां टूरिस्ट्स का मजमा लग रहा है. टूरिस्ट्स का कहना है कि अब तक वो डल झील को देखने के लिए कश्मीर आते थे लेकिन वुलर झील देखने के बाद अब वो उनका फेवरेट Tourist Place बन गई है.

इसका नज़ारा देखकर उनके दिल को अलग ही तरह का सुकून मिला. टूरिस्ट्स के मुताबिक अगर आप कश्मीर घूमने जा रहे हैं तो इस खूबसूरत झील को देखने ज़रुर आएं क्योंकि यहां एक अलग तरह की शांति का एहसास होता है. वुलर लेक के आसपास का वातावरण शोर मुक्त है और यही बात इस झील की खूबसूरती को ज्यादा बढ़ाती है.

वहीं, स्थानीय लोगों के मुताबिक टूरिज़्म फ्लो में बढ़ोतरी होने से वुलर के तट पर रहने वाले मछुआरों के लिए रोजगार के मौके भी बढ़े हैं.