Forest Fire : जंगलों के संरक्षण के लिए अधिकारियों को दी गई ट्रेनिंग !

Written By Vipul Pal Last Updated: Jul 25, 2024, 08:08 PM IST

Jammu and Kashmir : बांदीपोरा में फोरेस्ट डिपार्टमेंट की जानिब से आज़दगी के मामलों पर रोक लगाने और जंगलों के तहफ्फुज़ के लिए 2 रोज़ा ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया. 

पिछले दिनों हीटवेव के चलते जम्मू कश्मीर में कई जगहों पर जंगलों में आग के मामले सामने आए थे. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान Wildlife Protection Department और  Forest Protection Force समेत संबंधित यूनिट्स के फ्रंटलाइन स्टाफ को आग लगने के दौरान ज़रूरी इकदामात के बारे में जानकारी दी गई और आग पर क़ाबू पाने के तौर तरीकों के बारे में बताया गया. 

वहीं, इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में 81 स्टाफ मेम्बर्स ने हिस्सा लिया. इस बीच स्टाफ मेम्बर्स के साथ फील्ड ट्रेनिंग भी की गई.