Jammu and Kashmir : किसी भी शख्स की जिंदगी में शादी एक बेहद अहम इवेंट माना जाता है. लेकिन कैसा हो जब किसी दुल्हन के लिए उसकी शादी एक सज़ा बन जाए ? दरअसल, कुछ ऐसा ही बांदीपोरा की एक दुल्हन को अपनी शादी में झेलना पड़ा. बता दें कि अपनी ही शादी में दुल्हन को कई किलोमीटर तक शादी का जोड़ा पहने नंगे पांव, पथरीले और कीचड़ भरे रास्ते पर चलना पड़ा...
आपको बता दें कि बांदीपोरा शहर से सिर्फ 6 किलोमीटर दूर मौजूद दर्दगुंड गांव के बाशिंदे कई सालों से खराब रोड कनेक्टिविटी के चलते काफी परेशान हैं.
दर्दगुंड गांव को बांदीपोरा से जोड़ने वाली एकमात्र 3 किलोमीटर लंबी सड़क की हालत खस्ता है. जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है. गांव के लोगों ने बताया कि उन्होंने इस मामले में कई बार अधिकारियों से कार्रवाई की अपील की थी. लेकिन अधिकारियों की ओर से कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने सड़क के कुछ हिस्सों को खुद ही बनाया है...
दुल्हन के चाचा और स्थानीय निवासी का कहना है कि गांव की खराब सड़कों पर किसी भी तरह के वाहन का आना-जाना काफी मुश्किल है. जिसके चलते, उनकी भतीजी को अपनी ही शादी में कई किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा. उन्होंने कहा कि गांव की इस खराब सड़क की वजह से मरीजों, छात्रों और बुजुर्गों सहित आम बाशिंदों को बहुत ज्यादा परेशान होना पड़ता है.
वहीं, गांव की महिलाओं ने बताया कि सर्दियां आने वाली हैं. ऐसे में, सर्दी और बर्फबारी के कारण सड़क पर चलना बेहद मुश्किल हो जाता है. स्कूली बच्चों, महिलाओं और मरीजों को शहर तक पहुंचने के लिए घंटों पैदल चलना पड़ता है. खराब सड़क की वजह से गांव तक कोई भी वाहन नहीं पहुंच पाता.
इसके अलावा, गांव के निवासियों ने उच्च अधिकारियों से गांव का दौरा करने की भी अपील की है. ताकि एक लंबे वक्त से खराब सड़क के चलते लोगों को हो रही समस्या का समाधान करने के लिए जमीनी हकीकत का आकलन करें...