Umeed Scheme : उम्मीद स्कीम ने बदली घाटी में महिलाओं की ज़िंदगी !

Written By Vipul Pal Last Updated: Oct 15, 2024, 03:54 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर State Rural Livelihood Mission (umeed scheme) के तहत मिलने वाले लोन के ज़रिए, घाटी की महिलाएं अब अलग-अलग कारोबारों में अपनी किस्मत आज़मा रही हैं. 

बता दें कि उम्मीद स्कीम ने घाटी के बॉर्डर इलाक़ों में महिलाओं को ख़ानदान की आमदनी में अहम योगदानकर्ता बनने में मदद की है. गुरेज़ सेक्टर की कम अज़ कम 200 महिलएं इस स्कीम से मिलने वाले लोन के ज़रिए बेहतरीन कारिगरी का मुज़ाहिरा कर रही हैं. 

इतना ही नहीं, इन महिलाओं को सरकारी स्कीम के तहत अपना काम शुरू करने के लिए ट्रेनिंग भी दी जा रही है. इलाके की महिलाओं का कहना है कि उम्मीद स्कीम ने उनकी ज़िंदगी बदल दी है. 

आपको बता दें कि इस स्कीम के तहत  grant-in-aid जिसे कैपिटलाइज़ेशन अमाउंट भी कहा जाता है. लोगों को बैंक लोन अप्लाई करने से पहले अपना कारोबार शुरू करने के लिए दिया जाता है. इस स्कीम का फ़ायदा उठाते हुए महिलाओं ने हैंड मेड प्रोडक्ट मार्केट में बेचे जिससे उन्हें काफ़ी मुनाफ़ा हुआ. बाहर से आने वाले टूरिस्ट को भी ये प्रोडक्ट्स काफ़ी पसंद आ रहे हैं.