सीमा सड़क संगठन (BRO) ने भारी बर्फबारी के बाद रविवार को जोजिला दर्रे पर बर्फ हटाने का अभियान चलाया ताकि ट्रैफिक को फिर से बहाल किया जा सके.

Written By Vipul Pal Last Updated: Nov 17, 2024, 09:07 PM IST
1/5

तस्वीरों में एक BRO के ट्रक को कल हुई बर्फबारी के बाद जोजिला दर्रे पर बर्फ हटाने का काम करते हुए देखा जा सकता है.
 

2/5

इससे पहले शनिवार को कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में ताजा बर्फबारी हुई, जिससे इलाके की सुंदरता और बढ़ गई. 
 

3/5

बर्फबारी ने इस सुदूर इलाके के प्राकृतिक सौंदर्य को और बढ़ा दिया है, तथा पर्यटकों को इसके अद्भुत नजारों की ओर attract किया है.

4/5

बांदीपुरा के ऊपरी इलाकों सहित गुरेज, तुलैल और कंजलवान के सीमावर्ती इलाके भी बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं क्योंकि इलाके में बर्फबारी जारी है. 

5/5

बर्फ से ढके इलाके का आकर्षण न केवल उसके नज़ारों में है, बल्कि इसके द्वारा निर्मित शांत वातावरण में भी है. जो एकांत, आश्चर्य और प्रकृति की शाश्वत सुंदरता का एहसास कराता है.