Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन गुलमर्ग के दूर-दराज के इलाकों में पिछले दो दिनों से बिजली नहीं है. जिसकी वजह से इलाके के लोगों को परेशानी हो रही है.
गौरतलब है कि बारामूला जिले के गुलमर्ग सब डिवीजन के कई गांवों में पिछले दो दिनों से बिजली नहीं है. वहीं, बिजली की गैरमूजदगी में गुलमर्ग के आसपास के इलाकों में हो रही बर्फबारी और तापमान के शून्य से नीचे जाने पर स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
बता दें कि गुलमर्ग के चांडिल, वानीगाम, दाराकासी, हाजीबल, मुलबांगिल, वारपोरा, ज़ेरन, बट्टू, बुडेरकोट, रिंगावली, गोगलदारा, गनीबाबा, गनीवानी, ज़ंदपाल में बीते दो दिनों से बिजली नहीं है. गांव के लोग परेशान हैं.
वहीं, स्थानीय लोगों की शिकायत है कि कुछ वक्त पहले बिजली विकास विभाग द्वारा बनाए गए, बिजली कटौती शेड्यूल को फॉलो नहीं किया जा रहा है. इसके अलावा उनका कहना है कि बिजली न होने से बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से इस मुद्दे पर जल्द ध्यान देने और समस्या के समाधान की मांग की है.