Waqf Bill : वक्फ बिल पर NC विधायक नजीर खान ने PDP पर साधा निशाना!

Written By Vipul Pal Last Updated: Apr 14, 2025, 12:54 PM IST

Jammu and Kashmir : वक्फ संशोधन बिल को लेकर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर नेशनल कांफ्रेंस (NC) के सीनियर नेता और MLA नजीर खान गुरेजी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने साफ कहा कि PDP इस मुद्दे को लेकर अनावश्यक राजनीतिक माहौल बना रही है और लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है.

गुरेजी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, " नेशनल कांफ्रेंस (NC) जनता की भलाई के लिए काम कर रही है और हमारे वादे पूरी तरह साफ हैं. हम जो कहते हैं, उसे पूरा भी करते हैं." उन्होंने यह भी कहा कि PDP द्वारा की जा रही बयानबाजी का NC पर कोई असर नहीं पड़ता.

उन्होंने PDP को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आर्टिकल 370 के हटने में भी PDP की भूमिका रही है, और अब वही पार्टी वक्फ बिल को लेकर जनता के बीच गलत मैसेज फैला रही है. गुरेजी ने आरोप लगाया कि PDP की गलत नीतियों के कारण ही जम्मू-कश्मीर के लोगों को आज इतनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मीडिया से बात करते हुए, गुरेजी ने साफ तौर पर कहा, "PDP का इतिहास ग़लत फ़ैसलों और खराब शासन का रहा है, लेकिन अब जनता जागरूक हो चुकी है. अब वे खोखली राजनीति से बहकने वाले नहीं हैं."

उन्होंने यह भी कहा कि वक्फ संपत्तियों को पारदर्शिता से संचालित करना सरकार की जिम्मेदारी है और कोई भी विधेयक जो इसके लिए ज़रूरी हो, उसका समर्थन किया जाना चाहिए.

नजीर गुरेजी का यह बयान PDP द्वारा श्रीनगर में किए गए विरोध प्रदर्शन के जवाब में आया है, जिसमें वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर सरकार पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया गया था.