Jammu and Kashmir : बांदीपोरा में कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) के समग्र कृषि विकास कार्यक्रम (HADP) के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवेयरनेस कैंप का मकसद, किसानों को कम से कम कीटनाशकों के इस्तेमाल के लिए प्रेरित किया जा सके. कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक, एक्सपर्ट्स और लोकल अथॉरिटीज़ ने भी हिस्सा लिया ताकि लोगों को eco-friendly खेती की जानकारी दी जा सके.
प्लांट पैथोलॉजी के साइंटिस्ट डॉ. शाबिर अहमद ने इस प्रोग्राम की शुरूआत की. वहीं, बांदीपोरा के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (ADC), जफ्फार हुसैन शॉल भी बतौर चीफ गेस्ट इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.ट
ADC जफ्फार हुसैन ने प्रोग्राम में मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि एग्रकल्चर सेक्टर में कृषि वैज्ञानिकों ने अहम किरदार अदा किया है. उन्होंने कहा कि कृषि वैज्ञानिकों की ओर से किसानों को बेहतर ट्रेनिंग और ए़ड्वांस एग्रीकल्चरल टेक्नोलॉजी मुहैया कराने के लिए लगातार कोशिशे की जा रही हैं. साथ ही, उन्होंने सरकार की ओर से किसानों की बेहतरी के लिए उठाए जा रहे कदमों पर भी रौशनी डाली...
वहीं, कृषि विज्ञान केंद्र में प्रोग्राम कॉर्डिनेटर डॉ. तारीक़ सुल्तान ने भी केंद्र की ओर से किसानों को जागरूक करने के प्रयासों पर बात की. उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र के जरिए किसानों को ट्रेनिंग और सस्टेनबल फार्मिंग (sustainable farming) के लिए उठाए जा रहे कदमों पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) का मकसद, बेहतर टेक्नोलॉजी के साथ-साथ कम कीटनाशकों के इस्तेमाल से लोगों की आमदनी को दो गुना करना है.