Jammu and Kashmir : बांदीपोरा के तंगघाट इलाके में बढ़ रहे बिजली बिलों के बढ़ते दामों से परेशान स्थानीय निवासियों ने बिजली विकास विभाग (PDD) के खिलाफ प्रदर्शन किया.
दरअसल, तंगघाट इलाके के कई परिवार, बिजली के बढ़े हुए बिलों से नाराज हैं. उन्होंने कहा कि बने बिजली के बिजली की बढ़ती कीमत के चलते वे पीडीडी विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने पर मजबूर हैं. वे कहते हैं कि बिजली के दाम नहीं घटाए गए तो हमारे बिजली के खंभे और तार भी हटा दो. हम बिजली के ये भारी भरकम बिल नहीं चुका सकते.
गौरतलब है कि इलाके में अलग-अलग तबकों और परिवारों से ताल्लुक रखने वाले इन लोगों ने बुधवार को बिलिंग की सही प्रक्रिया की मांग की है. लोगों का आरोप है कि उनकी जीवनशैली में किसी भी तरह का कोई बड़ा बदलाव नहीं आया और बिजली की खपत में कोई उल्लेखनीय वृद्धि न होने के बावजूद भी हाल के महीनों में उनके बिजली बिलों में भारी वृद्धि हुई है. कई लोगों का आरोप है कि उन्हें सामान्य शुल्क से दो से तीन गुना अधिक बिल मिले हैं.
आमतौर पर गुज्जर आबादी की बहूलता वाले इस इलाके में रहने वाले ज्यादातर लोग, मिट्टी के घरों में रहते हैं. जो हरे अपने पशुओं के साथ, चरागाहों की तलाश में छह महीने तक पलायन करते हैं.
वहीं, प्रदर्शनकारियों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे SC जाति से ताल्लुक रखते हैं. जिनके पास आय के सीमित संसाधन हैं और वे मुश्किल से अपनी रोजी रोटी का प्रबंध कर पाते हैं.
इसके आलावा, इलाके के लोगों ने स्थानीय अधिकारियों से इस मामले की जांच करने और उनकी समस्या का शीघ्र समाधान करने की अपील की है...