Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के चीफ़ इलेक्शन ऑफिसर पी के पोले ने शुक्रवार को बांदीपोरा के अलग-अलग इलाक़ों का दौरा कर 1 अक्टूबर को होने वाली वोटिंग की तैयारियों का जाएज़ा लिया. उन्होंने अलग-अलग असेंबली हल्कों में जाकर पोलिंग स्टेंशनों का दौरा कर वोटिंग के लिए किए गए इंतेज़ामात के बारे में जानकारी हासिल की.
अपने इस दौरे के दौरान, पी के पोले स्वीप मुहिम के तहत वोटर अवेयरनेस प्रोग्रामों में भी शामिल हुए. और लोगों को वोटिंग के प्रति जागरूक कर उनसे ज़्यादा से ज़्यादा वोट डालने की अपील की. गुरेज़ स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने इस दौरान कल्चरल प्रोग्राम पेश किए. इसके बाद सीईसी बुदुआब में आयोजित जागरूकता प्रोग्राम में भी शामिल हुए. उन्होंने लोगों को बेदार करने की ज़िला इंतेज़ामिया की कोशिशों की जमकर तारीफ़ की.
इस मौक़े पर पी के पोले ने लोकतंत्र में वोटिंग की एहमियत पर रौशनी डाली और सभी लोगों से अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की...