Jammu and Kashmir : बांदीपोरा जिले के सुंबल इलाके के सोनावारी में बिजली कटौती को लेकर अपनी पार्टी ने ज़ोरदार हंगामा किया. पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सीनियर लीडर इम्तियाज़ पर्रे और ज्वाइंट सेक्रेटरी नूर मोहम्मद भट सड़क पर उतर आए और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बता दें कि अपनी पार्टी ऑफिस से शुरू हुई ये विरोध रैली SDM ऑफिस तक चली. इस दौरान सड़कों पर प्रदर्शनकारियों, बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबारी करते दिखे. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पर्याप्त बिजली आपूर्ति ना होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बिजल कटौती से लोगों को पानी की किल्लत भी होने लगी है. उन्हें पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. यहां तक की इस वजह से सिंचाई प्रणाली भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है.
इस दौरान, सीनियर लीडर इम्तियाज़ पर्रे ने कहा कि, हाल ही में बिजली बिलों में भी बढ़ोतरी की गई जिससे पूरे इलाके में आम लोगों को परेशानी हो रही है. ऐसे में, उन्होंने बिजली विभाग से मांग की है कि वो बिजली दरों में कमी करें और यहां बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें...