Jammu and Kashmir : इंडियन आर्मी ने Rajiv Gandhi National Institute of Youth Development की स्थापना के साथ बांदीपोरा में स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरूआत की है. जिसके तहत नौजवानों को टैली की ट्रेनिंग की जाएगी .
आपको बता दें कि गुरेज़ के नीरू गांव में इस प्रोग्राम की शुरुआत की गई है. इसका मक़सद स्थानीय नौजवानों को रोज़गार के मौक़े मुहैया कराना और अवाम और सेना के बीच रिश्तों को मज़बूत करना है.
गौरतलब है कि इस प्रोग्राम में फिलहाल 20 नौजवानों को ट्रेनिंग दी जा रही है. वहीं, इस मौक़े पर स्थानीय लोगों ने ख़ुशी का इज़हार कर आर्मी का शुक्रिया अदा किया...