Jammu and Kashmir : बांदीपोरा|| जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) पीके पॉल ने रविवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि घाटी में चुनाव के दौरान सीमा पार से किसी प्रकार की कोई अड़चन नहीं पैदा की जाएगी.
आपको बता दें, मुख्य चुनाव अधिकारी आज उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में चल रहे SVEEP कार्यक्रम में मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने मीडिय से कहा कि घाटी में बीते पांच सालों में सीज़फायर का उल्लंघन बेहद कम हुआ है. जिसके चलते उन्हें उम्मीद है कि जम्मू कश्मीर के बॉर्डर इलाको में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान होंगे.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर किसी कारणवश सीमा पार से चुनाव में दखल दिया जाता है तो प्लान- B लागू किया जाएगा.
गौरतलब है कि चुनाव के मद्देनज़र चुनाव आयोग और प्रदेश प्रशासन ने पूर्व नियोजित तैयारियां की हैं. मतदान केंद्र में गोलीबारी की स्थिति से निबटन के लिए, कम्यूनिटी बंकर्स तैयार किए गए हैं. इसके अलावा, सुरक्षा के अन्य इंतजाम भी किए जा रहे हैं.