Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां के एस.के. पायीन गांव में देर रात एक घर में गैस सिलेंडर फट गया, जिससे जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई. इस हादसे में दो घर और दो गोशालाएं पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं.
धमाके के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. दहशत के चलते लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. आग की चपेट में आए दोनों घरों में रहने वाले परिवारों की संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया.
अधिकारियों के मुताबिक, आग गुलाम नबी शेख के घर में लगी, जब गैस सिलेंडर में अचानक विस्फोट हो गया. आग इतनी तेजी से फैली कि पड़ोसी मोहम्मद सुल्तान शेख के घर तक पहुंच गई. दोनों घर एक मंजिला थे और पास में ही गोशालाएं भी थीं, जो आग की चपेट में आ गईं.
लोकल लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम को इसकी जानकारी दी. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. अगर समय पर आग नहीं बुझाई जाती, तो और भी ज्यादा नुकसान हो सकता था.
हालांकि, इस हादसे में एक जानवर की मौत भी हो गई, जो गोशाला में बंधा हुआ था.
फिलहाल, आग लगने के असल वजह की जांच की जा रही है. गांव वालों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जो परिवार इस हादसे में प्रभावित हुए हैं, उन्हें तुरंत मुआवजा और राहत दी जाए...