Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में आज दोपहर भारतीय सेना का एक ट्रक खाई में जा गिरा. जिसमें, सेना के 3 जवानों की मौत हो गई है.
बता दें कि यह ट्रक इंडियन आर्मी की 13 RR के अरागाम कैंप का vehcile है. जोकि शनिवार को सदरकूट पाईन गांव के पास पहाड़ी से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे मैं 6 जवानों के घायल होने की भी खबर है.
बांदीपोरा में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों और पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही, इस मामले में कार्रवाई की. मौके पर पहुंची एंब्यूलेंस ने सभी 5 घायल जवानों को फौरन नजदीकी अस्पताल पहुंचाया.
बांदीपोरा डिस्ट्रिक्ट मेडिकल हॉस्पिटल के Medical Superintendent, Dr Masarat बताते हैं कि अस्पताल लाए गए घायलों में दो को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया था.
Dr Masarat ने बताया कि तीन जवानों में से एक की हालत नाजुक थी. जिसके बाद, उसने श्रीनगर के मेडिकल हॉस्पिटल शिफ्ट करने के दौरान, रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
वहीं, आर्मी की चिनार कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, "4 जनवरी 2025 को बांदीपोरा में ड्यूटी पर तैनात, इंडियन आर्मी का एक ट्रक खराब मौसम और धंध के चलते गहरी खाई में जा गिरा. वहां के स्थानीय कश्मीरी लोगों ने फौरन कार्रवाई करते हुए, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. जिसके लिए हम उनका शुक्रिया अदा करते हैं. हालांकि, हमने इस हादसे में अपने 4 जवानों को खो दिया. भारतीय सेना, मुश्किल की इस घड़ी में जवानों के परिवारों के साथ है."