Usman Majid : Ex-मिनिस्टर उस्मान मजीद ने CEC से की इलेक्शन की अपील !

Written By Vipul Pal Last Updated: Aug 12, 2024, 06:58 PM IST

Jammu and Kashmir : बांदीपोरा के शाहगुंड सोनावारी में वर्कर्स मीट के दौरान एक्स मिनिस्टर और एक्स एमएलए उस्मान मजीद ने देश के चीफ इलेक्शन कमिश्नर से रिकवेस्ट की है. उनकी मांग है कि CEC जम्मू कश्मीर में इलेक्शन कराने के प्रोसेस में तेजी लेकर आएं. 

उस्मान मजीद ने कहा कि ऐसा नहीं है कि कमीशन कोशिशे नहीं कर रहा है लेकिन जितना जल्दी हो सके प्रदेश में इलेक्शन कराये जाने चाहिए. अभी जो भी हो रहा है वो महज सियासत है. जम्मू कश्मीर लंबे समय से इलेक्शन का इन्तेजार कर रहा है. सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर भी है ऐसे में देरी करना ठीक नहीं है. 

उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी सिनेरियो की बात की जा रही है. जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनाव अभी हाल में पूरे हुए. जिसमें यहां की अवाम ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और रिकोर्ड तक बना दिया. इलेक्शन कराने में किसी भी तरह की देरी अब ठीक नहीं है.