Lok Sabha Elections : गुलमर्ग के अलग-अलग मतदान केंद्रों का दौरा करने पहुंचे DC मिंगा शेरपा...

Written By Vipul Pal Last Updated: Apr 24, 2024, 04:04 PM IST

Jammu and Kashmir : डीसी ने कहा कि सुविधाएं उत्तम हैं और विशेष रूप से सक्षम मतदाताओं के लिए प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है।

आगामी चुनाव को लेकर, बारामूला के उपायुक्त (DC) मिंगा शेरपा ने बुधवार को गुलमर्ग निर्वाचन क्षेत्र का दौरा किया. अपने इस व्यापक दौरे के दौरान, उन्होंने सब डिवीजन में स्थापित मतदान केंद्रों और उनके कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. 

इस अवसर पर उन्होंने धोबीवान, कुंजर, तंगमर्ग, बटपोरा, वारिपोरा आदि में कई मतदान केंद्रों और नियंत्रण कक्षों का दौरा किया. इस दौरान, मिंगा शेरपा के साथ गुलमर्ग के SDM सैयद अल्ताफ हुसैन मुसवी, कुंजर के तहसीलदार और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. 

बता दें कि डिप्टी कमिश्नर मिंगा शेरपा ने तंगमर्ग स्थित धोबीवान क्षेत्रीय संस्थान का भी दौरा किया. जहां उन्होंने चुनाव की अवधि के दौरान चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए आवासीय स्थल पर मौजूद सुविधाओं का जाएजा लिया.

वहीं, डीसी मिंगा शेरपा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने मतदाताओं, विकलांग व्यक्तियों, उम्मीदवारों और अन्य मतदान कर्मचारियों के लिए मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं.