Jammu and Kashmir : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने मंगलवार सुबह बांदीपोरा में के सदरकूट बाला गांव में एक फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया.
बता दें कि घाटी में दूरदराज इलाकों के लोगों को बुनियादी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के मकसद से CRPF की तीसरी बटालियन ने इस कैंप का आयोजन किया.
मेडिकल कैंप में DDC मेंमबर हाजिन-ए नाजा बेगम, PRI, सिविल सोसाइटी के सदस्य, सादेकूट बाला और उसके आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों गरीब और विकलांग लोगों ने हिस्सा लिया. जिन्हें इस कैंप में फ्री चेकअप और दवाएं दी गईं.
वहीं, इलाके के सीनियर नागरिक मोहम्मद मकबूल डार और तीसरी बटालियन के कमांडेंट महेंद्र कुमार ने इस कैंप का उद्घाटन किया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शिविर का उद्देश्य इन क्षेत्रों के गरीब लोगों को निशुल्क चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना है और इस तरह के और शिविर अन्य क्षेत्रों में भी आयोजित किए जाएंगे.
इलाके के स्थानीय लोगों ने कहा, "CRPF की यह पहल सराहनीय है, क्योंकि इससे क्षेत्र के वंचित समुदायों को बहुत ज्यादा राहत मिलती है." क्षेत्र के निवासियों ने इस तरह के चिकित्सा शिविर के आयोजन में CRPF के प्रयासों की सराहना की. जिसने उन व्यक्तियों को आवश्यक सेवाएं प्रदान कीं, जिनके पास बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच नहीं है.