Jammu and Kashmir : बांदीपोरा ज़िले में सीआरपीएफ की तीसरी बटालियन की तरफ से शहीद अब्दुल रशीद फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजित किया गया. टूर्नामेंट का आयोजन बी. एन. गाजी स्टेडियम में शुरू किया गया.
इस खेल का मेन मकसद नौजवानों को खेलों में शामिल करना है और नशे से दूर रखना है. वहीं, खेल का इफ्तेताह तीसरी बटालियन के सीओ विमल पवार ने किया. इफ्तेताही तकरीब के दौरान टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को पुरजोर इस्तेकबाल किया साथ ही एक टीशर्ट भी गिफ्ट के तौर पर बांटी गई.
इस बीच, बांदीपोरा जिला फुटबॉल सद्र इरशाद अहमद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे इस तरह के टूर्नामेंट के लिए सीआरपीएफ का शुक्रिया अदा किया और उम्मीद ज़ाहिर की आगे भी ऐसे टूर्नामेंट कराए जाएं...