Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष और विधानसभा उम्मीदवार नसीर लोन ने बड़ी बात कही है. दरअसल, नसीर लोन ने घाटी में मुख्यधारा के राजनीतिक दलों की आलोचना की और कहा कि इन्होंने कश्मीरी लोगों को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया है. लेकिन घाटी के लोग अब भाजपा से खुश हैं.
बता दें कि सोमवार को बांदीपोरा स्थित पार्टी कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए नसीर लोन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में आने के बाद, घाटी में हालात को नियंत्रित किया है. साथ ही, घाटी में होने वाली सिविलियन्स की हत्या और पथराव थम गया है. उन्होंने कहा कि "हमें उम्मीद है कि इसबार लोग हमारे काम की वजह से हमें चुनेंगे, जो हमने 2014 से घाटी में किया है."
इसके अलावा, नसीर लोन ने घाटी की चुनावी नतीजों पर भी बड़ा दावा किया है. नसीर ने दावा करते हुए कहा कि कश्मीर घाटी से जो भी जीतेगा उसे बीजेपी के साथ गठबंधन करना होगा, इसलिए हम लोगों से अपील करते हैं कि वे उन्हें चुनने के बजाय सीधे हमें चुनें.
हारा तो दूंगा इस्तीफा !
गौरतलब है कि पार्टी और अपनी चुनावी तैयारी को लेकर भी नसीन ने अपनी बात साफ कर दी है. उन्होंने कहा, "बांदीपुरा में हम मजबूत हैं और हमारा कैडर NC, PDP और अन्य उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर देगा. अगर मैं बांदीपुरा असेंबली हल्के से हार गया, तो पार्टी से इस्तीफा दे दूंगा."