Drug Smugglers Arrested : 7 KG गांजा के साथ अनतंनाग में पकड़े गए ड्रग्स तस्कर !

Written By Vipul Pal Last Updated: Nov 16, 2024, 02:38 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में लगातार ड्रग की समस्या को खत्म करने के लिए तरह तरह की मुहिम चलाई जा रही हैं. वहीं, इसी कड़ी में शनिवार को अनंतनाग ज़िले के ऐशमुकाम के क्रासिंग पर एक चेकप्वाइंट बनाकर तलाशी मुहिम शुरू की गई. पुलिस ने तालशी मुहिम के दौरान, दो ड्रग स्मगलर्स को पकड़ा.

स्मगलर्स के बैग की तलाशी लेने पर तकरीबन 6.815 किलोग्राम गांजा की भूसी बरामद की गई. आरोपियों की पहचान मेहराज उद्दीन बाला और तौसीफ अहमद भट के तौर पर की गई. ज़िला पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत धारा 8/20 और 29 के तहत FIR दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है...