Jammu and Kashmir : अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर शनिवार को हुई बंपर वोटिंग ने बड़े से बड़े पॉलिटीकल एक्सपर्ट के ज्ञान को पीछे छोड़ दिया. लोकतंत्र के इस जश्न में घाटी की जनता ने मतदान के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.
दरअसल, किसी ने अंदाजा भी नहीं लगाया था कि अनंतनाग राजौरी सीट पर इस कदर वोटिंग होगी. बहरहाल मामला अब ये है कि ये बंपर वोटिंग, ये बनते-बिगड़ते समीकरण किस पार्टी और किस उम्मीदवार के स्पोर्ट में जाते दिख रहे हैं ? ये 4 जून से पहले कह पाना बड़ा ही मुश्किल होता जा रहा है.
वहीं, अवाम के मन में क्या कुछ चल रहा है. उस पर परत दर परत हम चर्चा तो जरूर करेंगे लेकिन उससे पहले कुछ आंकड़ो पर नजर डालते हैं. विधानभा में हुई वोटिंग फीसद की तो अनंतनाग राजौरी लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा वोटिंग राजौरी सीट पर तकरीबन 69.90 फीसद हुई है.
उसके बाद सुरनकोट में 69.35 फीसद, तो वहीं थानामण्डी में 69.35 फीसद वोटिंग हुई है. पुंछ हवेली, मेंढर, नौशेरा में 68 फीसद से ज्यादा वोटिंग हुई है. ये वोटिंग फीसद भारत पाकिस्तान के LoC से सटे इलाकों में भी बढ़ा है. इस बढ़ते वोटिंग फीसद से चुनाव आयोग और घाटी की जनता काफी खुश है.