Water Scarcity : पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगों ने की सड़क जाम, घंटों तक ट्रैफिक रहा ठप्प !

Written By Vipul Pal Last Updated: May 24, 2024, 05:38 PM IST

Jammu and Kashmir : दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिली की ग्रीन कॉलोनी के लोग बीत 25 दिनों से पानी की किल्लत से परेशान हैं. रूहू मोंगहॉल इलाके की इस कॉलोनी के बाशिंदों ने, शुक्रवार को जल शक्ति विभाग (Jal Shakti department) के खिलाफ प्रदर्शन किया.

प्रदर्शनकारियों ने रुहू मोंगहॉल और अनंतनाग को जोड़ने वाली सड़क को जाम कर दिया. जिससे, घंटों तक सड़का पर ट्रैफिक जाम रहा. 

वहीं, मीडियाकर्मियों से बात करते हुए इलाके की महिलाओं ने आरोप लगाया कि हमारा गांव अनंतनाग जिले के बाजार से सिर्फ तीन किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है. इसके बावजूद भी हमारे इलाके में पीने के पानी का कोई प्रबंध नहीं है. 

पीने के पानी के लिए परेशान लोग पानी की कीमत अदा करने के लिए तैयार हैं. उनका कहना है कि इलाके में रोजाना पानी की व्यवस्था हो जाने पर वे सालाना इसका भुगतान करने के लिए तैयार हैं.  

इसके अलावा, उन्होंने जल शक्ति डिपार्टमेंट पर आरोप लगाया कि विभाग द्वारा उनकी शिकायतों को लगातार नज़रअंदाज़ किया गया है. साथ ही, उन्होंने जिला प्रशासन से इस मामले में दखल देने और इसे जल्द से जल्द हल करने की अपील की...