Jammu and Kashmir : अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर 7 मई को होने वाले चुनाव को स्थगित (Postpone) किए जाने को लेकर PDP कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं . गौरतलब है कि पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बुधवार को श्रीनगर में पार्टी ऑफिस के बाहर इलेक्शन कमीशन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया .
दरअसल, इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि इलेक्शन कमीशन के इस कदम से फ्री एंड फेयर इलेक्शन के दावे पर सवाल उठना लाजिमी है. बता दें कि BJP, अपनी पार्टी, DPAP , पीपुल्स कॉन्फ्रेंस और कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों ने खराब मौसम के चलते चुनाव प्रचार में हो रही दिक्कतों की वजह से इलेक्शन कमीशन से चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की अपील की थी.
जिसके बाद, चुनाव आयोग ने स्टेट इलेक्शन ऑफिसर और रिटर्निंग ऑफिसर से रिपोर्ट मिलने पर, इस लोकसभा में अब 25 मई को वोटिंग कराने का फैसला किया है.
वहीं, इल्तिजा मुफ्ती ने X पर लिखा कि हार के खौफ से बीजेपी और स्थानीय पार्टियों ने चुनाव की तारीख आगे बढ़वाई है. पूर्व मंत्री और पीडीपी के सीनियर लीडर नईम अख्तर ने भी केंद्र सरकार और बीजेपी पर इल्जाम लगाया कि स्थानीय पार्टियों की मदद से जम्मू कश्मीर की अवाम को धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश की जा रही है.