Lok Sabha Election : अनंतनाग-राजौरी लोकसभा में मिली हार के बाद PDP कार्यकर्ता मायूस !

Written By Vipul Pal Last Updated: Jun 08, 2024, 06:39 PM IST

Jammu and Kashmir : लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार के बाद पीडीपी कार्यकर्ताओं का मनोबल प्रभावित हुआ है. इसके अलावा, पाडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की हार के बाद पार्टी कार्यकर्ता मायूस हैं. 

बता दें, अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर महबूबा मुफ्ती को जीत का मजूबत दावेदार माना जा रहा था. लेकिन लोकसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें पूरी तरह खारिज कर दिया. 

गौरतलब है कि प्रदेश की मुख्यमंत्री रहीं महबूबा मुफ्ती को सिर्फ दो असेंबली सेगमेंट, अपने होम डिस्ट्रिक्ट अनंतनाग में बिजबिहाड़ा और अनंतनाग वेस्ट में ही सबसे ज्यादा वोट मिले. जिहां उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां अल्ताफ के मुकाबले   ज्यादा वोट मिले. 

इसके अलावा, कुलगाम, डोरू, अनंतनाग सेंट्रल, नौशेरा, राजौरी और बुद्धल में भी उन्हें दस हजार से कम वोट मिले हैं. वहीं, राजौरी-पुंछ जिले में उन्हें सबसे ज्यादा 26 हजार वोट मेंढर असेंबली में मिला है. 

आपको बता दें कि अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर मियां अल्ताफ को कुल 5 लाख 21 हजार 836 वोट मिले हैं. जबकि महबूबा मुफ्ती को कुल 240,042 वोट मिले...