NIA Report : पहलगाम हमले में NIA ने किए बड़े खुलासे!

Written By Vipul Pal Last Updated: Apr 28, 2025, 01:21 PM IST

Jammu and Kashmir : पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 4 से 5 आतंकी शामिल थे. इनमें से तीन आतंकी पाकिस्तान से थे, जबकि एक स्थानीय आतंकी आदिल थोकर का नाम भी सामने आया है.

NIA की जांच में पता चला है कि आतंकियों ने हमले के लिए अत्याधुनिक AK-47 और M4 राइफल्स का इस्तेमाल किया. घटनास्थल से गोलियों के कारतूस भी बरामद हुए हैं, जो इस बात की पुष्टि करते हैं.

सूत्रों के मुताबिक, आतंकवादी हमले से पहले तकरीबन 20 से 22 घंटे तक पैदल चलते हुए बैसरन घाटी पहुंचे थे. चश्मदीदों और घटनास्थल के वीडियो फुटेज के आधार पर सामने आया है कि दो आतंकी दुकानों के पीछे छिपे हुए थे. अचानक बाहर आकर उन्होंने भीड़ में मौजूद पर्यटकों को कलमा पढ़ने को कहा और कुछ ही पलों में 4 पर्यटकों को सिर में गोली मार दी.

पहली सूचना पुलिस को दोपहर करीब 2:30 बजे मिली थी, जो नौसेना अधिकारी विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल ने दी थी. पुलिस के पहुंचने से पहले आतंकी फरार हो चुके थे.

हमले के दौरान एक स्थानीय फोटोग्राफर ने जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़कर पूरे हमले का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. यह वीडियो अब जांच एजेंसियों को आतंकियों की पहचान में मदद कर रहा है.

कश्मीर में रहता था आतंकवादी आदिल थोकर

जांच में यह भी सामने आया कि आदिल थोकर पहले हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ा था. 2018 में वह पाकिस्तान गया था, जहां उसने लश्कर-ए-तैयबा से ट्रेनिंग ली. 2024 में वह फिर कश्मीर लौट आया और आतंकी गतिविधियों में सक्रिय हो गया. आदिल कभी एक निजी स्कूल में शिक्षक भी रहा है.

NIA की जांच अभी जारी है और सुरक्षा एजेंसियां आतंकियों के पूरे नेटवर्क की तलाश में जुटी हैं...