Jammu and Kashmir : अनंतनाग - राजौरी सीट से PDP उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन फॉर चाइल्ड प्रोटेक्शन (NCPCR) ने PDP चीफ के खिलाफ इलेक्शन कमीशन में शिकायत दर्ज कराई है .
गौरतलब है कि 26 अप्रैल को इलेक्शन कमीशन को लिखे इस लेटर में NCPCR ने कहा है, महबूबा मुफ्ती की चुनावी रैलियों में स्कूली बच्चों का इस्तेमाल किया जा रहा है. अनंतनाग - राजौरी लोकसभा सीट को लेकर ये दूसरा मसला है. इससे पहले बीजेपी, अपनी पार्टी, DPAP और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने कमीशन को खत लिखकर चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की अपील की है.
आपको बता दें कि इन पार्टियों ने रास्ता बंद होने के चलते चुनाव प्रचार में होने वाली दिक्कतों को बुनियाद बनाकर ये खत लिखा है.