Lok Sabha Elections : महबूबा मुफ्ती का विरोधी पार्टियों पर हमला, अनंतनाग-राजौरी सीट पर 25 मई को वोटिंग...

Written By Vipul Pal Last Updated: May 22, 2024, 06:11 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर की राजौरी-अनंतनाग लोकसभा सीट पर 25 मई को मतदान होना है. गौरतलब है कि राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती खुद अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से इलेक्शन लड़ रही हैं. जहां, लोकसबा चुनाव के 6वें चरण में मतदान होंगे. 

ऐसे में, मतदान को लेकर, घाटी की सियासी पार्टियों की तरफ़ से चुनाव प्रचार तेज़ हो गया है. इसी कड़ी में PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को पुंछ में मीडिया से बात करते हुए, नेशनल कॉन्फ्रेंस और अपनी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक तरफ नेशनल कॉन्फ्रेंस, धर्म के नाम का इस्तेमाल कर लोगों को गुमराह कर रही है. वहीं, अपनी पार्टी लोगों को ब्लैकमेल करने के लिए बीजेपी की आड़ ले रही है और अफ़सरान को फोन करके तबादले की धमकी दे रही हैं. 

लेकिन हम विकास की बात कर रहे हैं हमारा एक ही मक़सद है की पुंछ जिले में एक मेडिकल कॉलेज हो. मुग़ल रोड पर एक टनल बनाया जाए और किस तरह नौजवानों को रोजगार मिले. हम इसी को लेकर आगे बढ़ रहे हैं.