New Innovation : फैब्रिक केयर की दुनिया बदल सकता है मुश्ताक अहमद कुमार का नया आविष्कार!

Written By Vipul Pal Last Updated: Mar 24, 2025, 04:21 PM IST

Jammu and Kashmir : अनंतनाग के मुश्ताक अहमद कुमार ने एक अनोखा इनोवेशन किया है, जो कपड़ों के रंग को धोने के दौरान फेड या ब्लीच होने से बचाएगा. यह प्रोडक्ट घरेलू और टेक्सटाइल इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव ला सकता है.

रंग फीका होने की समस्या का समाधान

हर किसी ने कपड़े धोते समय रंग फेड होने की समस्या का सामना किया है. लेकिन मुश्ताक कुमार का यह नया आविष्कार इस समस्या का स्थायी समाधान देगा. उनका दावा है कि इस प्रोडक्ट के इस्तेमाल से कपड़ों का रंग बरकरार रहेगा और उनकी क्वालिटी भी बनी रहेगी.

अनूठा और पहला इनोवेशन

मुश्ताक कुमार ने बताया कि मार्केट में अभी तक ऐसा कोई प्रोडक्ट मौजूद नहीं है. उनका आविष्कार पूरी तरह से नया और अनोखा है. यही वजह है कि इसे बड़े स्तर पर लॉन्च करने की तैयारी चल रही है.

पेटेंट का इंतजार, जल्द होगा लॉन्च

इस प्रोडक्ट का पेटेंट अप्रूवल प्रोसेस में है और कुछ महीनों में इसे मंजूरी मिलने की उम्मीद है. पेटेंट मिलने के बाद इसे बड़े पैमाने पर मार्केट में उतारा जाएगा. पहले भारत में, फिर इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उपलब्ध कराया जाएगा.

टेक्सटाइल इंडस्ट्री में हलचल

मुश्ताक अहमद के इनोवेशन को लेकर इंडस्ट्री में उत्सुकता है. कपड़ा उद्योग से जुड़े विशेषज्ञ इसे गेम-चेंजर मान रहे हैं. यह प्रोडक्ट न केवल फैब्रिक केयर में क्रांति लाएगा बल्कि टिकाऊ फैशन को भी बढ़ावा देगा.

मुश्ताक अहमद कुमार की यह खोज भारतीय इनोवेशन और टैलेंट की नई मिसाल पेश कर रही है. अगर यह सफल होता है, तो यह पूरी दुनिया में कपड़ा उद्योग का रंग बदल सकता है.