Breaking News : अनंतनाग के गुजनाग में लगी भयानक आग, कई मकान जलकर हुए खाक!

Written By Vipul Pal Last Updated: Mar 20, 2025, 02:26 PM IST

Jammu and Kashmir : अनंतनाग के गुजनाग इलाके में गुरूवार शाम एक भीषण आग लग गई. इस आग ने कई रिहायशी मकानों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे स्थानीय निवासियों में हड़कंप मच गया.

सूत्रों के मुताबिक, आग अनजान कारणों से शुरू हुई और तेजी से फैल गई. फायर डिपार्टमेंट, पुलिस, सेना और स्थानीय लोग मिलकर आग बुझाने में जुटे हैं. अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे राहत कार्य में सहयोग करें. फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है.

हालांकि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. स्थानीय प्रशासन प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए कदम उठा रहा है.

आग पर काबू पाने के प्रयास लगातार जारी हैं...