Water Scarcity : लगातार बढ़ रही गर्मी के चलते अनंतनाग में पानी की किल्लत !

Written By Vipul Pal Last Updated: Jul 29, 2024, 07:45 PM IST

Jammu and Kashmir : बीते कुछ वक्त से लगातार बढ़ रही गर्मी के चलते गांदरबल जिले के कई इलाकों में पिछले एक महीने से पीने के पानी की किल्लत महसूस की जा रही है. इसकी वजह से स्थानीय लोगों को खासी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है. फाक और हमची सईदपोरा के लोगों का कहना है कि जून से ही इलाके में पीने के पानी की कमी है. 

स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह के वक्त नलों में जो पानी आता है उससे बुनियादी जरूरतें भी पूरी नहीं हो पाती. वहीं, जल शक्ति डिपार्टमेंट के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर समीउल्ला बेग का भी कहना है कि बारिश न होने की वजह से 24 घंटे वाटर सप्लाई मुश्किल हो गई है.