Jammu and Kashmir : अनंतनाग के जिला आयुक्त कार्यालय (DC Office) परिसर में मौजूद बागवानी कार्यालय में गुरूवार सुबह अचानक आग लग गई.
हादसे के वक्त ऑफिस में मौजूद कर्मचारियों और पत्रकारों ने फौरन कार्रवाई की. सभी ने कार्रवाई करते हुए फौर आग की लपटों को काबू कर बुझा दिया.
फायर और इमरजेंसी सर्विस डिपार्टमेंट ने हादसे की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की और आग को पूरी तरह से बुझा दिया.
हालांकि, इस हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. लेकिन, अधिकारी इस हादसे में नुकसान का आकलन कर रहे हैं.
पुलिस ने इस घटना को लेकर एक मामला दर्ज किया है और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
अपडेट जारी है.