Lok Sabha Elections : अब 7 मई के बजाय 25 मई को होंगी अनंतनाग सीट पर वोटिंग, बदली चुनाव की तारीख...

Written By Vipul Pal Last Updated: May 01, 2024, 12:57 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर चुनाव आयोग ने मतदान को टाल दिया है. अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर वोटिंग की तारीख बदल दी गई है. अब इस सीट पर तीसरे फेज़ की जगह छठे फेज़ में वोटिंग होगी. 

गौरतलब है कि घटी की इस सीट पर 7 मई को मतदान होना था . लेकिन अब वोटिंग की तारीख बदलकर 25 मई कर दी गई है. बता दें कि खराब मौसम और मतदाताओं की परेशानियों को देखते हुए, इलेक्शन कमीशन ने ये फैसला लिया है. 

दरअसल, बीजेपी समेत कई राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग को लेटर लिखकर, खराब मौसम को देखते हुए अनंतनाग-राजौरी सीट पर चुनाव टालने की मांग की थी . जिसको लेकर चुनाव आयोग ने मौसम को लेकर प्रशासन से रिपोर्ट मांगी थी, जिसके बाद ये फैसला लिया गया .

वहीं, चुनाव आयोग के इस फैसले को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. PDP और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने चुनाव आयोग के फैसले पर सवाल उठाए हैं. पीडीपी का आरोप है कि मोदी सरकार चुनाव आयोग को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रही है.

हालांकि बीजेपी ने अनंतनाग-राजौरी सीट पर अब तक कोई उम्मीद नहीं उतारा है. इसके अलावा, PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस से मियां अल्ताफ अहमद चुनावी मैदान में हैं.