Trader's Association Election: काजीगुंड में ट्रेड एसोसिएशन के चुनाव में मोहम्मद शफी वानी की जीत !

Written By Vipul Pal Last Updated: Nov 18, 2024, 03:20 PM IST

Jammu and Kashmir : काज़ीगुंड के डाक बंगला में Trader's Association के लिए सोमवार को चुनाव कराए गए. जिसमें मोहम्मद शफी को Trader's Association का अध्यक्ष चुना गया. फैयाज़ अहमद वानी जनरल सेक्रेटरी के तौर पर चुने गए.

इस दौरान चुने गए लोगों ने यकीन दिलाया कि व्यापारियों की बेहतरी के लिए ज्यादा कोशिश करेंगे. साथ ही, Trader's Association को और ऊपर ले जाएंगे. इस दौरान इलेक्शन में स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों की मजबूत हिस्सेदारी देखी गई. 

लोकल कारोबार जगत के जाने-माने व्यक्ति मोहम्मद शफी वानी ने व्यापारियों की लाभ को बढ़ाने, आपरेशनल चैलेंजेज़ को हल करने, बाजार के हालात में सुधार लाने और डेवलपमेंट के नए मौक़े पैदा करने पर ज़ोर दिया. 

वहीं, कश्मीर ट्रेडर्स एंड मैन्युफैक्चरर्स फेडरेशन के अध्यक्ष मोहम्मद यासीन खान, कश्मीर ट्रेडर्स फेडरेशन के एग्ज़क्यूटिव मेंबर रफीक अहमद जरगर, शोपियां के ट्रेडर्स फेडरेशन के अध्यक्ष रेयाज अहमद मंटू, अनंतनाग के ट्रेडर्स फेडरेशन के अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल खान और काजीगुंड ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलाम मोहि-उद-दीन सहित अन्य सीनियर मेंबरान भी चुनाव में मौजूद रहे...