Jammu and Kashmir : डेमोक्रेटिक आजाद प्रोग्रेसिव पार्टी (DPAP) के चीफ़ गुलाम नबी आजाद अनंतनाग-राजौरी सीट से लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे. हालांकि, अभी तक गुलाम नबी आजाद की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है.
वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पार्टी के सीनियर नेताओं ने इस बात का खुलासा किया है. वहीं, चुनाव से ठीक पहले गुलाम नबी आजाद का चुनाव से नाम वापिस लेना सबको चौंका रहा है.
इसके अलावा, अनंतनाग में DPAP के जिला अध्यक्ष मोहम्मद अमीन भट ने अनंतनाग सीट से पार्टी के उम्मीदवार का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि पार्टी ने अनंतनाग-राजौरी सीट से मोहम्मद सलीम पार्रे को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला लिया है.
मोहम्मद अमीन भट ने कहा कि पार्टी ने अब अपने भरोसेमंद नेता मोहम्मद सलीम पार्रे को सीट से मैदान में उतारने का फैसला किया है.
आपको बता दें कि अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के सीनियर नेता मियां अल्ताफ चुनाव लड़ रहे हैं.