Diarrhoea Outbreak : अनंतनाग के ट्रेल श्रीगुफवारा गांव में फैला डायरिया, स्वास्थ्य विभाग सतर्क !

Written By Vipul Pal Last Updated: Jul 20, 2024, 03:34 PM IST

Jammu and Kashmir : साउथ कश्मीर के अनंतनाग जिले के ट्रेल श्रीगुफवारा गांव में अचानक डायरिया फैल गया है. जिससे इलाके के 100 से ज्यादा निवासी प्रभावित हुए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम.वाई. जागू के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग ने संकट का तुरंत समाधान किया और डायरिया प्रभावित क्षेत्र में चिकित्सा दल तैनात किए.

डॉ. जागू ने कहा कि शुक्रवार देर रात एक चिकित्सक दल गांव पहुंचा और डायरिया के प्रकोप को काबू करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, "हम हाई अलर्ट पर हैं. विभाग ने इस बीमारी के प्रबंधन और प्रसार को रोकने के लिए अपने प्रयासों को तेज कर दिया है."

बता दें कि यह एक जलजनित बीमारी है. जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों को इसके निवारक उपायों के बारे में शिक्षित किया. वहीं, डायरिया के और अन्य मामलों को रोकने के लिए इलाके के लोगों को साफ पानी पीने और उसके इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. 

साथ ही, इलाके में इस बीमारी के फैलने के पीछ के कारण का पता लगाया जा रहा है. इलाके के लोगों को पीने योग्य साफ पानी वितरित किया जा रहा है. स्वास्थ्य दल प्रभावित लोगों को चिकित्सा देखभाल और आवश्यक दवाएं भी प्रदान कर रहे हैं. गौरतलब है कि परिस्थिति को नियंत्रित रखने के लिए स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है...