Jammu and Kashmir : अनंतनाग जिले में पहलगाम के अथनादन इलाके में बुधवार रात एक रिहायशी मकान और गौशाला में अचानक आग लग गई. हादसे की खबर मिलते ही अनंतनाग पुलिस और फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज की टीम मौके पर पहुंची और तेजी से आग पर काबू पा लिया.
वक्त पर एक्शन, बड़ा हादसा टला
लोकल फायर ब्रिगेड और पुलिस की तत्परता से बड़ा नुकसान होने से बच गया. फायर डिपार्टमेंट की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग को फैलने से रोका. फिलहाल हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. वहीं, स्थानीय लोगों ने भी पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की ओर से आग पर काबू पाने के लिए तारीफ की.
अनंतनाग पुलिस की अपील
अनंतनाग पुलिस ने फायर ब्रिगेड टीम की तारीफ करते हुए, स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसी भी आगजनी की घटना की तुरंत खबर दें, ताकि वक्त पर मदद पहुंचाई जा सके और जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.