Jammu and Kashmir : दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के लारनू इलाके में सिन्थनटॉप के पास एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें कम से कम 7 लोग घायल हो गए हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, JP03P-2493 नंबर की एक टाटा इंट्रा (छोटा हाथी) गाड़ी सिन्थनटॉप के पास अचानक अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई. हादसे में घायल हुए सभी लोगों को इलाज के लिए तुरंत GMC अनंतनाग अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.
घायलों की पहचान निम्नलिखित रूप में हुई है:
उमर अवान पुत्र इब्राहिम अवान निवासी बिधर्ड
आरिफ अवान पुत्र करीम अवान निवासी बिधर्ड
बशीर पुत्र जुम्मा अवान निवासी बिधर्ड
शफ़कत पुत्र क़ासिम दिद्दाद निवासी बिधर्ड
शफ़कत पुत्र मोहम्मद खलील निवासी खारी गड़वैल
गुलज़ार लोधी पुत्र मोहम्मद शोकत निवासी बिधर्ड
मोहम्मद अल्ताफ पुत्र मोहम्मद खलील निवासी खारी
पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है.
अपडेट जारी है...