Jammu and Kashmir : श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनंतनाग जिले के मीरबाज़ार इलाके में एक भयानक सड़क हादसा हुआ. हादसे में तकरीबन 6 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए GMC अनंतनाग में भर्ती कराया गया है.
आपको बता दें शुक्रवार सुबह को यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब एक वाहन तेज़ रफ्तार में मीरबाज़ार के पास नियंत्रण खो बैठा और डिवाइडर से टकरा गया.
हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान इस प्रकार हुई है –
नुसरत (40) पत्नी मोहम्मद जाबिर कसाना,
सीरत जान (9) पुत्री मोहम्मद जाबिर कसाना,
सज्जाद अहमद (19) पुत्र मंज़ूर अहमद,
अज़रार (14) पुत्र मोहम्मद खालिद,
अबरार (13) पुत्र मोहम्मद जाबिर –
बताया जा रहा है कि सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. जोकि काज़ीगुंड के बकरवाल चक इलाके के रहने वाले हैं. हादसे के बाद, स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.
डॉक्टरों के मुताबिक,फिलहाल सभी की हालत सामान्य है और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है.वहीं, पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
इसके आलावा, स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और स्पीड लिमिट का पालन करें.