Free Medical Camp : अनंतनाग में मुफ्त मेडिकल कैम्प के जरिए CRPF ने किया लोगों का इलाज !

Written By Vipul Pal Last Updated: Dec 08, 2024, 07:13 PM IST

Jammu and Kashmir : सीआरपीएफ की 163 बटालियन ने अनंतनाग के दूर दराज़ चेकवानगुंड में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत मुफ़्त मेडिकल कैम्प लगाया. इस कैम्प का मक़सद स्थानीय लोगों तक मेडिकल सुविधाएं पहुंचाना और सीआरपीएफ और कम्यूनिटी के बीच रिश्तों को मज़बूत करना था. 

कैम्प में सीआरपीएफ के डॉक्टरों के साथ-साथ कई स्थानीय डॉक्टर्स भी शामिल थे, जिन्होंने सैकड़ों बाशिंदों का चेकअप किया और मरीज़ों में मुफ़्त दवाएं वितरित की गई. जिसके बाद, इस पहल की लोगों ने जमकर सराहना की और मुफ़्त मेडिकल सुविधाओं के लिए इंडियन आर्मी का शुक्रिया अदा किया. साथ ही, भविष्य में भी इस तरह के प्रोग्राम के आयोजन की ख़्वाहिश ज़ाहिर की. 

कैम्प में मौजूद रहे 63 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट वीरेंद्र कुमार ने लोगों तक हिफ़ाज़ती और मेडिकल सुविधाएं पहुंचाने का यक़ीन दिलाया. उन्होंने नशे की लत की परेशानी से निपटने के लिए बाहमी कोशिशों की अहमियत पर ज़ोर दिया, जो इलाक़े के नौजवानों के बीच फ़िक़्र का मौज़ू बन रहा है...